वाराणसी
2803 त्रुटिपूर्ण बिलों को संशोधन कर सही किया गया
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। मुख्य अभियन्ता विद्युत वाराणसी क्षेत्र ने बताया कि उपभोक्ता का यदि बिल त्रुटिपूर्ण आ जाता है, तो उसका संशोधन कर बिलो को सही कर दिया जाता है। उ0प्र0 पावर कारपोरेशन के पोर्टल पर भी त्रुटिपूर्ण बिलों की शिकायत प्राप्त होती है, जिनमें अब तक कुल 2803 त्रुटिपूर्ण बिलों को संशोधन कर सही करा दिया गया है।
Continue Reading
