वाराणसी
धारा कम करने के आवाज में रिश्वत लेते पकड़े गए थे विवेचक उपनिरीक्षक
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब ने बताया कि 09 जुलाई 2023 को थाना राजातालाब पर वादी मुकदमा जय मोदनवाल द्वारा मुकदमा सं०-113/2023 धारा-323, 504, 506, 386 भादवि विरूद्ध धर्मेन्द्र गुप्ता व अन्य पंजीकृत किया गया था। जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार शुक्ला द्वारा सम्पादित कि जा रही थी। उक्त अभियोग में नामित रविशंकर की मदद करने तथा धारा हलकी करने के नाम पर उसके पिता श्यामलाल गुप्ता से विवेचक उपनिरीक्षक द्वारा 20 हजार रूपये की मांग किये जाने की शिकायत श्यामलाल गुप्ता द्वारा भ्रष्टाचार निवारण संगठन के कार्यालय में किया गया। उक्त सूचना पर एन0टी0 करप्शन यूनिट द्वारा ट्रैप टीम गठित कर चौकी राजातालाब में उक्त अभियोग के विवेचक धर्मेन्द्र कुमार शुक्ला को 20,000 हजार रूपये लेते हुए ट्रैप किया गया।
