अपराध
छेड़छाड़ का वांछित अभियुक्त लक्सा पुलिस द्वारा गिरफ्तार
वाराणसी। अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त ज़ोन काशी के आदेश के क्रम में व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध के कुशल निर्देशन में थाना लक्सा पुलिस द्वारा मुखिबर खास सूचना के आधार पर मु0अ0सं0 62/2023 धारा 354(क), 354(घ) भा0द0वि0 व 7/8 पाक्सो एक्ट थाना लक्सा, कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त (जो पीड़िता को ट्युशन पढाने के दौरान लगभग डेढ़ वर्षों से गलत तरीके से टच करते हुए छेड़खानी करता था) निमिष पाठक पुत्र त्रिभुवन पाठक निवासी D61/33A-S सिद्धगिरीबाग, थाना लक्सा वाराणसी उम्र करीब 36 वर्ष को हनुमान मन्दिर औरंगाबाद के पास से गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना लक्सा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया ।
Continue Reading
