Connect with us

वाराणसी

काशी में शिव की आराधना अत्यंत पुण्यदाई है – शंकराचार्य शंकर विजयेन्द्र सरस्वती

Published

on

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार

वाराणासी । शिवाला स्थिति चेतसिंह किला परिसर में मंगलवार को विश्व शांति महायज्ञ के प्रथम चरण के पूर्णहूति के अवसर पर अतिरुद्र जप यज्ञ एवं वसोधारा की आहुति से प्रकृति के द्वारा प्राप्त सभी वस्तुओं जीव जन्तु वनस्पतियों के कामना के लिए आहुति दी गई काशी में शिव की आराधना अत्यंत पुण्यदाई है ।

इस अवसर पर कांची कामकोटि पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य शंकर विजयेन्द्र सरस्वती महाराज ने कहा कि अनेकों जगह अनेक कार्य किये जा सकते हैं लेकिन काशी की पवित्रता, काशी की पुण्यभूमि में किया हुआ छोटा सा देव कार्य भी अनंत पूर्णता को देता है यह अतिरुद्र महायज्ञ सभी अनुष्ठानों में सबसे बड़ा है एकादश रुद्रों की पूजा 121 वैदिक ब्राह्मणों द्वारा जपे गये मंत्र राष्ट्र, विश्व, मानव कल्याण के लिए अनंत फल को प्रदान करने वाला हैं

पूरे देश से आये वैदिक विद्वानों को श्वामी श्री ने कहा कि आपमें से कोई वेद का अध्यापक है, कोई अनुष्ठाता है, कोई सास्त्रज्ञ हैं, कोई ज्योतिषी है आप अलग अलग विषयों में श्रेष्ठ होने पर भी आपको भगवान विश्वेश्वर के अनुग्रह से मा गंगा के तट पर शिव की आराधना, गंगा स्नान, सत्संग का भी अवसर प्राप्त हुआ है।

इस अवसर पर राज्य सभा सांसद डा सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि पूरे देश में मंदिर व्यवस्थाओ को जहाँ जहाँ सरकार संचालित कर रही है, यह काम सिर्फ हिन्दुओं के द्वारा होना चाहिए। यह हिन्दुओं का अधिकार है इसके लिए देश के विभिन्न न्यायालयों में न्यायिक प्रक्रिया चल रही हैं।

Advertisement

आज मेरे परिवार की आस्था का संबंध कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य परंपरा में पीढ़ी दर पीढ़ी चल रही है मैं अपने पैतृक स्थान मदुरै के निकट गांव के घर को श्री कांची कामकोटि पीठम् को परंपराओं के संरक्षण हेतु समर्पित कर रहा हूँ

इस अवसर पर कांची कामकोटि पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य शंकर विजयेन्द्र सरस्वती महाराज ने वी एस सुब्रमण्यम मणि द्वारा संकलित पुस्तक कांचीपीठ वैभव का विमोचन किया।

इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर में लिखित काश्मीर स्तवकम की प्रति सुब्रमण्यम स्वामी ने प्राप्त किया इस दौरान काशीराज परिवार के कुंवर अनंत नरायण सिंह, हथुआ स्टेट मृगेंद्र प्रताप शाही पत्नी श्रीमती पूनम शाही, राजकुमारी आध्या चिन्मयई शाही चिन्मय शाही , हथुआ स्टेट के डिप्टी जनरल मैनेजर बीएम दिवाकर पांडे , महाराष्ट्र कांग्रेस कार्यकारिणी के सदस्य अविनाश पाण्डेय एव चंदन कुमार उपस्थित थे स्वागत भाषण वी एस सुब्रमण्यम मणि ने किया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page