वाराणसी
सात अक्टूबर के बाद सी0एन0जी0 इंजन वाली नावें ही चलेगीं गंगा में
वाराणसी: नगर निगम, वाराणसी ने नाविकों के लिये सी0एन0जी0 इंजन लगाने की अंतिम मियाद बढ़ाकर सात अक्टूबर कर दी गयी है। सात अक्टूबर के पश्चात डीजल नावों का संचालन पूर्णतया बंद कर दिया जायेगा। नगर निगम, वाराणसी के द्वारा मे0 मेकान एजेन्सी के माध्यम से लगाये जा रहे सी0एन0जी0 इंजन के अन्तर्गत कुल 864 डीजलयुक्त इंजन के नावों को सी0एन0जी0 इंजन में परिवर्तित करने का कार्य किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत अभी तक 735 नावों में सी0एन0जी0 इंजन परिवर्तित कर दिया गया है। अभी 129 नाविकों के द्वारा अपनी नावों में सी0एन0जी0 इंजन नही लगवाया गया है। नगर आयुक्त के द्वारा अंतिम तारीख बढ़ाते हुये इसके लिये 7 अक्टूबर की तिथि नियत की गयी है, इसके पश्चात डीजल इंजन का संचालन पूर्णतया बंद कर दिया जायेगा। अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार ने बताया कि शेष 129 नाविकों को व्यक्तिगत नोटिस जारी की जा रही है कि वे सात अक्टूबर के पहले अपनी नावों में सी0एनजी0 इंजन आवश्यक रूप से लगवा लें अन्यथा की स्थिति में प्रदूषण नियंत्रण के अन्तर्गत एन0जी0टी0 में वर्णित प्राविधानों के अन्तर्गत वैधानिक कार्यवाही करते हुये कार्यवाही की जायेगी। अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार के द्वारा सभी शेष नाविकों से आग्रह किया गया है कि वे सात अक्टूबर के पहले अपने नावों में सी0एन0जी0 इंजन आवश्यक रूप से लगवा लें।
