अपराध
पशु क्रूरता के मामले में तीन अभियुक्त चोलापुर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार, चार पडवा बरामद
वाराणसी: अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में थाना चोलापुर पुलिस टीम द्वारा एक सफेद रंग की टाटा मेगा पिकअप में कुछ पशुओं की तस्करी करके पिकअप मे क्रूरता पूर्वक लादकर जगदीशपुर से सहडीह होते हुए आजमगढ़ वाराणसी हाईवे पकड़ कर गोलगड्डा की तरफ ले जाने की सूचना पर त्वरित कार्यावही करते हुए अभियुक्तगण दशरथ पुत्र जमेरात नि0 ग्राम जगदीशपुर थाना चोलापुर वाराणसी, सतीश पुत्र रोगी नि० ग्राम जगदीशपुर थाना चोलापुर वाराणसी व गोलू कुमार पुत्र प्रेम कुमार नि० ग्राम जगदीशपुर थाना चोलापुर वाराणसी को आज मौसा ढाबा के | पीछे कब्रिस्तान के पास शहडीह थाना चोलापुर से गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चोलापुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-407/2023 धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधि0 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ करने पर बताया कि हमलोग बहुत गरीब है और पैसे की लालच मे पड़वा को पीकअप मे लादकर गोलगढढा ले जाकर बेचते है और जो भी पैसा मिलता है उससे हमलोग अपने परिवार का भरन पोषण करते है।
