अपराध
सरकारी विभागों में नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी करके लोगों के पैसे हड़पने के मामले मे वांछित अभियुक्त चोलापुर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार
वाराणसी: वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में थाना चोलापुर पुलिस पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 1. मु0अ0सं0-0204/2023 धारा 419, 420, 406,504, 506, 467, 468, 471 भादवि थाना चोलापुर वाराणसी व 2 मु0अ0सं0-0220/2023 धारा 419, 420, 406, 504, 506, 467, 468, 471 • भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त संजय चौहान उर्फ पिन्टू पुत्र राम विलास चौहान निवासी ग्राम देईपुर धरसौना थाना चोलापुर जनपद वाराणसी को गोला तिराहा थाना चोलापुर से गिरफ्तार किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना चोलापुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
9 मई 2023 को वादिनी मुकदमा सुनीता चौहान पत्नी लाल प्रताप सिंह निवासिनी ग्राम मुण्डवा थाना पवारा जनपद जौनपुर ने विपक्षीगण द्वारा कलकत्ता हाई कोर्ट में नौकरी दिलवाने के नाम पर धोखाधड़ी करके करीब 12,75,000/- रुपया लेने तथा पैसा वापस माँगने पर गाली-गुप्ता व जान-माल की धमकी देने के सम्बन्ध मे लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसके आधार पर थाना चोलापुर में मु0अ0सं0- 204/2023 धारा 419/420/406/504/506 भादवि पंजीकृत कर विवेचना व0उ0नि0 सुधीर त्रिपाठी द्वारा सम्पादित की जा रही है। 15 मई 2023 को वादी मुकदमा रंजीत सिंह पुत्र रमाशंकर सिंह निवासी रेडीवीर थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ ने विपक्षीगण द्वारा वन विभाग मे इन्स्पेक्टर की नौकरी लगवाने के नाम पर वादी से 12 लाख रुपया लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र ई-मेल पर भेजकर ट्रेनिंग के नाम पर इधर-उधर घुमाना तथा वादी को जानकारी होने पर अपना पैसा वापस मागने पर विपक्षी द्वारा गाली-गलौज देते हुए जान-माल की धमकी देने के सम्बन्ध में लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया जिसके आधार पर थाना चोलापुर में मु0अ0सं0- 0220/2023 धारा 419/420/406/504/506/467/468/471 भादवि पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 रमेश कुमार द्वारा सम्पादित की जा रही है।
