अपराध
कपसेठी पुलिस ने दहेज के मुकदमें में वांछित सात अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
वाराणसी: अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब के कुशल नेतृत्व में आज थाना कपसेठी पुलिस द्वारा मु0अ0स0 137/23 धारा 498ए/494/452/376/506/504/323/120बी भा0द0वि0 व ¾ डीपी एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण सुक्खू पुत्र स्व0 बाबू नन्दन, विजय कुमार पुत्र सुक्खू, अजय पुत्र सुक्खू, संजय पुत्र सुक्खू, अनारा देवी पत्नी सुक्खू, गीता देवी पत्नी विजय कुमार, नगीना देवी पत्नी अजय कुमार समस्त निवासीगण ग्राम- ककरहियाँ समधाखास थाना- औराई जिला भदोही को उनके घर से गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना कपसेठी पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
Continue Reading
