अपराध
बीएचयू इमर्जेंसी में डाक्टरों के साथ मारपीट करने वाले वांछित अभियुक्त को लंका पुलिस ने किया गिरफ्तार
वाराणसी: अपराधों की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 शिवाकर मिश्रा मय हमराह हे0का0 जितेन्द्र कुमार सिंह, हे0का0 दिलीप कुमार सिंह, का0 अमित कुमार शुक्ला व का0 अखिलानन्द पटेल के देखभाल क्षेत्र, रोकथाम जुर्म जरायम, तलाश वांछित अभियुक्त, के दौरान मुखबीर की सूचना के आधार पर लौटूबीर पुलिया से, बीएचयू इमर्जेंसी वार्ड में डॉक्टरों के साथ की गयी मारपीट से संबंधित मु0अ0सं0 0369/2023 धारा 147/148/323/332/353 भादवि व 3ए/4 उ0प्र0 चिकित्सा परिचर्या अधि0 में वांछित अभियुक्तगण रंजीत कुमार यादव पुत्र राम दरस यादव पता परसादपुर पोस्ट धाराँव जिला चंदौली उम्र करीब 29 वर्ष, अजीत कुमार यादव पुत्र रविन्द्र कुमार यादव नि0 ग्रा0 बरहन थाना धीना जिला चंदौली औसत उम्र करीब 24 वर्ष को गिरफ्तार किया । उक्त गिरफ्तारी के संबंध में थाना लंका पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
