अपराध
मिर्जामुराद पुलिस ने पशु तस्करी करने वाले चार अभियुक्त को किया गिरफ्तार, एक ट्रक से 21 राशि गोवंश बरामद
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त गोमती जोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब के कुशल नेतृत्व में आज थाना मिजामुराद पुलिस द्वारा रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर रखाना रिंग रोड अण्डर पास के पास से 01 ट्रक संख्या UP61AT0021 से पशु तस्करी करने वाले 04 नफर अभियुक्तगण शकील पुत्र मजीद, फिरोज पुत्र स्व0 बकरीदन, तनवीर पुत्र सदरू, सुबाष पासवान पुत्र स्व0 अस्करण पासवान को गिरफ्तार कर उक्त वाहन को चक किया गया तो 21 राशि गोवंश बरामद हुआ। उक्त गिरफ्तारी बरामदगी के सम्बन्ध में थाना निजामुराद पुलिस द्वारा मु0अ0स0 0224/2023 धारा 11 (घ) पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
