अपराध
लोहता पुलिस द्वारा दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
वाराणसी: वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में थाना लोहता पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-223/2023 धारा 376 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सतीश विश्वकर्मा पुत्र स्व0 बेचन निवासी भरथरा थाना लोहता वाराणसी, हाल पता महमूदपुर थाना लोहता वाराणसी को थाना परिसर से नियमानुसार गिरफ्तार करते हुए अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना का विवरण पीड़िता द्वारा लिखित तहरीर दी गयी कि अभियुक्त सतीश विश्वकर्मा पीढ़ा देने के बहाने घर आया था और घर में अकेला पाकर पीड़िता के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया, जिसे पति एवं परिवारीजन द्वारा पकड़कर डायल 112 के माध्यम से सूचना देकर पुलिस को सुपुर्द किया गया जिसके आधार पर थाना लोहता में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह द्वारा सम्पादित की जा रही है।
