वाराणसी
संतंकबीर प्राकट्य स्थली के जीर्णोद्धार का पर्यटन मंत्री करेंगे शिलान्यास
वाराणसी: उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह द्वारा जल्द ही संतंकबीर प्राकट्य स्थली के जीर्णोद्धार योजना का शिलान्यास किया जाएगा।यह आश्वासन उन्होने आज वाराणसी आगमन पर कबीर प्राकट्य स्थली लहरतारा के महन्त गोविन्द दास शास्त्री से आत्मीय मुलाकात के दौरान कही।इसके लिए महंत जी ने उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी महाराज पर्यटन मंत्री और इस क्षेत्र के प्रतिनिधित्व कर रहे विधायक सौरभ श्रीवास्तव एवम् सभी महानुभाव और द्वारा किए जा रहे अद्वितीय विकास की प्रशंसा की।६०० वर्षों से अपनी ऐतिहासिक महत्व के स्थलों की सुध लेना एक हमारी आस्था से जुड़ी सांस्कृतिक विरासत को संजोने का प्रयास काबिले तारीफ है । अगली पीढ़ी के लिए ऐसे स्थलों का जीर्णोद्धार बहुत ही सराहनीय प्रयास है।यह कार्य कबीर पंथियों के साथ साथ अन्य समाज के लोगों के लिए प्रेरणा श्रोत स्थली के रूप में संरक्षित किये जाने के लिए लगभग ८करोड़ की योजना से विकास होने जा रहा है।
