वाराणसी
ऑल इंडिया कोल पेंशनर्स एसोसिएशन और ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ कोल एक्जीक्यूटिव कोल इंडिया कार्यालय कोलकाता एवं सिंगरेनी कोलियरी कार्यालय, हैदराबाद के समक्ष देंगी एक दिवसीय धरना
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: ऑल इंडिया कोल पेंशनर्स एसोसिएशन (एआईसीपीए) और ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ कोल एक्जीक्यूटिव्स (एआईएसीई) ने कोल इंडिया कार्यालय, कोलकाता और सिंगरेनी कोलियरी कार्यालय, हैदराबाद के समक्ष एक दिवसीय प्रदर्शन करने का फैसला किया है। एआईएसीई और एआईसीपीए के संयोजक पी.के. सिंह राठौड़ ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ कोल एक्जीक्यूटिव्स (एआईएसीई) और ऑल इंडिया कोल पेंशनर्स एसोसिएशन (एआईसीपीए) के बैनर तले देश के विभिन्न हिस्सों से कार्यरत और सेवानिवृत्त कोयला अधिकारी और कोयला पेंशनभोगियों ने निम्नलिखित मांगों की पूर्ति के लिए 30 अक्टूबर को प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है|
(i) राष्ट्रीय कोयला वेतन समझौता (एनसीडब्ल्यूए-XI) के कार्यान्वयन के बाद उत्पन्न वेतन विवाद का समाधान
(ii) कोयला खदान पेंशन योजना के पुनर्गठन (18 मार्च, 2020 को संसद में प्रस्तुत) और पेंशन में वृद्धि के लिए लोक लेखा समिति की 12वीं रिपोर्ट में निहित सुझावों पर शीघ्र कार्यान्वयन
(iii) कार्यकारी अधिकारियों और गैर-कार्यकारी सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए अंशदायी पोस्ट-रिटायरमेंट मेडिकल योजना का सुचारू कार्यान्वयन और कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए बदले हुए परिदृश्य में चिकित्सा उपस्थिति नियमों में प्रासंगिक संशोधन
श्री राठौड़ ने आगे बताया कि इस प्रस्तावित प्रदर्शन से पहले हमने दिसंबर 2019, जुलाई 2022 और दिसंबर 2022 में जंतर-मंतर, नई दिल्ली, 27 मार्च 2023 को वाराणसी में भी आयोजित किया था में और सीएमपीएफओ कार्यालयों के समक्ष अलग-अलग तारीखों पर धरना आयोजित किया था ।
