वाराणसी
विज्ञापन के यूनिपोल मद में नगर निगम ने किया रिकार्ड वसूली
वाराणसी। नगर निगम सीमा में स्थित 96 यूनिपोलों में वित्तीय वर्ष 2023-24 में अब तक सबसे अधिक वसूली की जा रही है, जो धनराशि रु0 2.04 करोड़ की है, जबकि वित्तीय वर्ष 2022-23 में पूरे वित्तीय वर्ष में रु0 1.23 करोड़ की वसूली की गयी थी। नगर आयुक्त द्वारा नगर निगम के सभी मदों में क वसूली हेतु विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। उक्त प्रयास के कारण यूनिपोल मद में वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 में गत वर्ष की अपेक्षा रु0 81 लाख की वृद्धि हुई है। प्रभारी अधिकारी (विज्ञापन) कुमार असीम रंजन के द्वारा बताया गया कि विज्ञापन के सभी मदों में नगर निगम, वाराणसी द्वारा अधिक से अधिक वसूली करने का प्रयास किया जा रहा है।
Continue Reading
