Connect with us

वाराणसी

भारत विकास परिषद ‘‘काशी’’ द्वारा संत अतुलानंद कान्वेंट स्कूल कोईराजपुर में हुआ ‘‘भारत को जानो’’ प्रतियोगिता का आयोजन

Published

on

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार

वाराणसी। भारत विकास परिषद ‘‘काशी’’ शाखा के तत्वावधान में शनिवार को संत अतुलानंद कान्वेंट स्कूल कोईराजपुर में ‘‘भारत को जानो’’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सूच्य हो की ‘‘भारत को जानो’’ प्रतियोगिता 30 वर्ष पहले भारत विकास परिषद ‘‘काशी’’ शाखा द्वारा ही प्रारंभ किया गया था, वर्तमान समय में यह प्रतियोगिता पूरे भारतवर्ष में भारत विकास परिषद द्वारा भारत के सभी शाखाओं में आयोजित की जाती है, जिसमे प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में प्रतिभागी शामिल होते हैं।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती एवं युवा प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन के बाद वंदेमातरम से हुआ। इसके बाद भारत विकास परिषद ‘‘काशी’’ द्वारा ‘‘भारत को जानो’’ प्रकल्प के अंतर्गत कनिष्क एवं वरिष्ठ वर्ग में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भारत पर आधारित प्रश्नोत्तरी की इस प्रतियोगिता में संत अतुलानंद कान्वेंट स्कूल कोईराजपुर के 50 से अधिक छात्र छात्राओं ने भागीदारी की। इस प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में आदित्य गौरव (कक्षा 12), विनीत यादव (कक्षा 9) एवं कनिष्क वर्ग में वंश नारायण पटेल (कक्षा 6सी), विनय यादव (कक्षा 6बी) ने बाजी मारी। कार्यक्रम के अंत में सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को परिषद द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इंजी.राहुल सिंह, सचिव, स्वामी अतुलानंद रचना परिषद ने सभागार को संबोधित करते हुए भारत को जानो प्रतियोगिता की संकल्पना की तारीफ करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों को भारत के प्रमाणिक इतिहास, कला एवं संस्कृति से जोड़ने का कार्य करती है। विजेताओं को आशीर्वाद देते हुए उन्होंने बच्चों को प्रतियोगिता का राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने की शुभकामना दी।

कार्यक्रम का संयोजन हरीश वालिया ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से शाखा के अध्यक्ष अमित कुमार अग्रवाल, सचिन गौरव गुप्ता, सेवा सप्ताह संयोजक संतोष जरिया, इंजी.राहुल सिंह (सचिव, स्वामी अतुलानंद रचना परिषद), डॉ.वंदना सिंह (निदेशक, संत अतुलानंद कान्वेंट स्कूल), डॉ.नीलम सिंह (प्रिंसिपल, संत अतुलानंद कान्वेंट स्कूल) मौजूद रही।

Advertisement

भवदीय
(भा.गौरव गुप्ता)
सचिव
भारत विकास परिषद् ‘‘काशी’’
9935022933
8470943608 (प्रीतम मोदनवाल)

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page