वाराणसी
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर छात्राओं को खिलाई गई एल्बेंडाजोल की गोली
वाराणसी। आज राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर मलदहिया स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं को खिलाई गई एल्बेंडाजोल की गोली दवा खिलाने से पूर्व प्रधानाचार्य निशा यादव, उप प्रधानाचार्य सिम्मी पाल, शिक्षिकाये मोनिका जायसवाल, रागिनी प्रजापति व कुसुम लता सोनकर ने बच्चों को बताया कि कृमि कीड़े के पेट मे रहने पर बच्चों को खाने के दौरान मिलने वाले पोषक तत्वों की मात्रा उनके शरीर में सही ढंग से नहीं मिल पाती जिसके कारण बच्चों में कमजोरी बनी रहती है 6 महीने में अगर एक बार कृमि कीड़े की दवा खा ली जाए तो 6 महीने तक फिर पेट में कीड़े नहीं पनपते जानकारी देने के साथ ही शिक्षिकाओं द्वारा पहले स्वयं दवा खाई गई उसके बाद बच्चों को दवा खाने को दि गई। प्रधानाचार्य निशा यादव ने बताया कि आज जो बच्चे छूट जाएंगे हम उन्हें 17 अगस्त को दवा खिलाएंगे वही उन्होंने कहाँ कि हर छ महीने पर यह दवा स्वास्थ्य विभाग कि तरफ से हमें दि जाती है और हम शतप्रतिशत बच्चों को यह दवा खिलाते हैँ।
