वाराणसी
केंद्रीय श्रम संगठनों द्वारा अपर श्रम आयुक्त कार्यालय पर किया गया धरना एवं प्रदर्शन
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। केंद्रीय श्रम संगठनों द्वारा अपर श्रम आयुक्त कार्यालय पर धरना एवं प्रदर्शन किया गया तथा केंद्रीय श्रमिक संगठन जय प्रतिनिधियों द्वारा अपर श्रमायुक्त को 18 सूत्रीय मजदूरों की समस्याओं का मांग पत्र सौंपा गया। मांग पत्र में मुख्य रूप से न्यूनतम वेतन समिति का गठन , श्रम कानून का पालन , नेशनल पेंशन स्कीम की जगह पुरानी पेंशन स्कीम लागू किया जाए, चारों श्रम संगीता रद्द किया जाए, घरेलू कामगारों और होम वेस्ट वर्कर्स को मजदूर का दर्जा दिया जाए उनके लिए बोर्ड का गठन किया जाए, रेलवे बैंक बीमा के विभिन्न प्रतिष्ठानों में कार्यरत आउट सोर्स संविदा श्रमिकों को केंद्र सरकार द्वारा जारी न्यूनतम वेतन पीएसआई और भविष्य निधि योजना से आच्छादित किया।प्रदर्शन करने वाले संगठनों में इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस, ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस, सीटू , हिंद मजदूर सभा, एल आई सी वर्कर्स यूनियन केंद्रीय कर्मचारी समन्वय समिति के प्रतिनिधि गण उपस्थित रहे जिनमें इंटक महासचिव यश पी श्रीवास्तव , अजय मुखर्जी एटक , नारायण चटर्जी बीडीआईए, पीके दत्त केंद्रीय कर्मचारी समन्वय समिति, बाबूलाल राजभर हिंद मजदूर सभा, आदि सहित सैकड़ो की तादाद में मजदूर उपस्थित रहे।
