वाराणसी
G-20 की तैयारियां : कोई नाली खुली नही दिखनी चाहिए, जर्जर भवन चिन्हित करे, लाईटिंग चकाचक होनी चाहिए
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल व नगर आयुक्त, शिपू गिरी द्वारा प्राधिकरण सभागार में अगस्त महीने में प्रस्तावित जी-20 की बैठकों की तैयारियों को मूर्त रूप देने के लिए बैठक आयोजित की।
इसमें उन्होंने तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए सभी कमेटियों को अपने कार्यों को चिन्हित करते हुए कार्य करने को कहा। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को अवगत कराया कि रोड व नाली के बीच कहीं भी कच्चा पैच न दिखे। कोई भी नाली खुली नहीं दिखनी चाहिए। जर्जर भवन को चिन्हित करने, अतिक्रमण हटाने और साज सजावट के लिए झालर लाइटिंग, बागवानी कराई जाय। सारी व्यवस्था दुरूत और चकाचक होनी चाहिए।
सभी रूटों पर होर्डिंग्स लगाने व साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। पोल के आसपास ज़मी गंदगी को हटाने का कार्य सुनिश्चित किया जाय। सभी सरकारी विभागों को अपने परिसर की साफ सफाई करते हुए लाइटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करनी है। निजी संस्थानों से भी बात करके अपने स्तर पर समस्या का निदान करने हेतु अवगत कराया गया।
