वाराणसी
जिलाधिकारी ने विकास भवन सभागार में मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार योजना अंतर्गत की समीक्षा बैठक
वाराणसी: जिलाधिकारी एस राजलिंगम द्वारा विकास भवन सभागार में मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार योजना अंतर्गत वर्ष 2022-23 मे चयनित 5 ग्राम पंचायत ब्लॉक सेवापुरी की ग्राम पंचायत भीखमपुरको प्राप्त 11 लाख,ब्लॉक पिंडरा के ग्राम पंचायत रसूलपुर को प्राप्त 9 लाख , भोपात पुरएनको प्राप्त 6 लाख, ब्लॉक सेवापुरी के ग्राम पंचायत जगा पट्टी को प्राप्त 3 लाख, ब्लाक चोलापुर के बभनियाव को प्राप्त 3 लाख को खर्च करने के संबंध में सभी ग्राम प्रधान के साथ समीक्षा बैठक की गयी। जिसमे जिलाधिकारी महोदय द्वारा पुरस्कार मे प्राप्त धनराशि का ग्राम पंचायत मे कैसे सदुपयोग किया जाये इसके बारे मे बताया गया एवं निर्देशित किया गया कि धनराशि ऐसे कार्यों मे लगे जिससे रोजगार का सृजन हो एवं स्वयं सहायता समूह को भी सहयोग मिले। ग्राम पंचायतो मे सभी शासकीय भवनो पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग कराने हेतु सुझाव दिया गया ताकि पानी की समस्या से बचा जा सके।
बैठक के उपरांत ग्राम सचिवालय मे स्थापित जनसेवा केंद्र के माध्यम से उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले 5 ग्राम पंचायत ब्लॉक पिंड्रा के ग्राम पंचायत महागांव,ब्लॉक हरहुआ के ग्राम पंचायत भक्तू पुर, ब्लॉक बड़ागांव के ग्राम पंचायत तरसडा, ब्लॉक चिरईगांव के ग्राम पंचायत मढ़नी, ब्लॉक सेवापुरी के ग्राम पंचायत करधना के पंचायत सहायक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला परियोजना प्रबंधक , ग्राम प्रधान,पंचायत सहायक आदि उपस्थित रहे।
