Connect with us

वाराणसी

हंडिया पी०जी० कॉलेज प्रयागराज में भूजल सप्ताह” कार्यक्रम को लेकर हुई गोष्ठी

Published

on

प्रयागराज। शासन के निर्देशन में भूजल सप्ताह” कार्यक्रम सम्पूर्ण प्रदेश में 16 से 22 जुलाई 2023 तक होना सुनिश्चित था। इस कार्यक्रम को सम्यक स्तर पर हंडिया पी०जी० कॉलेज, हंडिया, प्रयागराज द्वारा व्यवस्थित स्वरूप दिया गया। उक्त कार्यक्रम के समापन के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें “यह संकल्प निभाना है हर एक बूँद बचाना है” मुख्य विचार बिन्दु पर एक विशेष व्याख्यान डॉ0 शैलेन्द्र कुमार यादव (अध्यक्ष-भूगोल विभाग) द्वारा प्रस्तुत किया गया। डॉ0 शैलेन्द्र कुमार यादव ने भूजल संरक्षण पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा कि समय रहते यदि हम नहीं सम्भल पाये तो आगामी दिनों में पेट्रोल पम्प की भाँति वाटर पम्प पर पानी लेने के लिए मजबूर होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० अजय सिंह ने जल संरक्षरण को वर्तमान समय की अनिवार्य आवश्यकता बताते हुए कहा कि मानव जीवन की सबसे महत्वपूर्ण सम्पदा ‘जल’ है बिना इसके जीवन की कल्पना असम्भव है। कार्यक्रम के संयोजक डॉ० नीरज कुमार सिंह ने संचालन कार्य किया एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रो० सुरेन्द्र सिंह (उप-प्राचार्य) ने कहा कि धन्यवाद की पूर्णता तभी सिद्ध होगी जब हम जलसंचय की प्रक्रिया को मूर्त रूप देने में समर्थ हो । कार्यक्रम का शुभारम्भ मंगलाचरण से हुआ जिसे डॉ० अनुराग मालवीय ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में रोवर्स रेंजर्स, एन०एस०एस० के छात्रों के साथ ही शिक्षा संकाय के छात्र / छात्राओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रो० विवेक पाण्डेय (अध्यक्ष संस्कृत विभाग), डॉ० रतंजय कुमार सिंह (कुलानुशासक), प्रो० मुन्ना सिंह (अध्यक्ष शाOशिक्षा). डॉ० सोमेश नारायण सिंह (अध्यक्ष- शिक्षा संकाय), डॉ० रमेश कुमार, डॉ० एस०बी० ओझा, डॉ० प्रद्युम्न सिंह, दीपक सिंह, डॉ० क्रान्ति कुमार सिंह, संजीव वर्मा आदि मौजूद रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page