वाराणसी
कांग्रेस जनों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे का जन्मदिन उत्साह पूर्वक मनाया
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: जिला कांग्रेस कमेटी के कैंप कार्यालय चांदपुर इंडस्ट्रियल इस्टेट में जिला/महानगर के तत्वावधान में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद मलिकार्जुन खड़गे का जन्मदिन उत्साह पूर्वक एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर मनाया गया। इस अवसर पर सभी कांग्रेस जनों ने उनके दीर्घायु होने की कामना किया।
इस अवसर पर हुई बैठक को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय मलिकार्जुन खड़गे जी एक दुर्दशी, ईमानदार, कर्मठ नेता है जो अपने दूरदर्शिता, कर्मठता के बल पर कांग्रेस पार्टी को आगे ले जा रहे हैं।
महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. मलिकार्जुन खड़गे जी सरल, विनम्र स्वभाव के धनी हैं, जो कार्यकर्ताओं से संवाद बराबर बनाए रखते हैं।
बैठक का संचालन संतोष कुमार मौर्य व धन्यवाद ज्ञापन जिला सचिव गोपाल पटेल ने किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे के अतिरिक्त राजीव कुमार राजू राम, देवेन्द्र सिंह, डा. एच. एन. सिंह, राम श्रृंगार पटेल, केशव प्रसाद वर्मा, शिव शंकर मौर्य, अरविंद मौर्य, उमेश चन्द्र गोंड, गोपाल पटेल, रामाश्रय पटेल, संतोष कुमार मौर्य, आशीष पटेल, चक्रवर्ती पटेल, अरुण कुमार, रोहित दुबे, अमरेश पटेल, लक्ष्मी नारायण यादव, रितुराज मिश्रा, अनुपम भारद्वाज, सुरेन्द्र राजभर आदि लोग उपस्थित थे।
