वाराणसी
पुलिस कमिश्नर के साथ जिलाधिकारी ने पॉलीमर डोजिंग प्लाण्ट व विद्युत उपकेन्द्र अलईपुर का किया निरीक्षण
वाराणसी। पुलिस आयुक्त अशोक मुथा जैन के साथ जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने शुक्रवार को जलकल विभाग के पॉलीमर डोजिंग प्लाण्ट जल शोधन संयंत्र का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संयंत्र सहित परिसर में साफ- सफाई का विशेष रूप से ध्यान दिये जाने हेतु मौके पर उपस्थित जलकल के अधिकारियों को निर्देशित किया। कहीं भी कूड़ा करकट न रहे और सभी पाइप सुव्यवस्थित रखें जाय। उन्होंने मौके से मिट्टी के मलबे को हटाने का भी निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने पुलिस आयुक्त के साथ 132/33 के०वी० जी०आई०एस० पारेषण विद्युत उपकेन्द्र अलईपुर का भी निरीक्षण किया।
Continue Reading
