वाराणसी
कोटवा पुलिस चौकी पर पीस कमेटी की मीटिंग हुई संपन्न
रिपोर्ट – प्रवीण कुमार सिंह
वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र के कोटवां चौकी पर पीस कमेटी की मीटिंग रखी गई मोहर्रम और सावन के मद्देनजर गांव और क्षेत्र के लोग एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहे धर्मेंद्र सिंह राजू प्रधान पति रिजवान दसवीं प्रधान रवीश विजय कमला यादव जायसवाल मुन्नू पहलवान यासीन मनोज यादव शारदा उपाध्याय कांता प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे। एसीपी विद्युष सक्सेना ने बाजार में और मंदिर पर कैमरा लगवाने के लिए गांव वासियों से अनुरोध किया शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने के लिए भी कहा अपने-अपने समस्या को गांव वाले ने उनसे बताया।
Continue Reading
