वाराणसी
उर्मिला मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा पंडित राम प्रवेश चौबे इंटर कॉलेज के क्लास एलकेजी से क्लास 5Th तक सैकड़ों बच्चों को किया गया निशुल्क ड्रेस वितरण
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। प्रसिद्ध समाजसेवी पूर्व ब्लाक प्रमुख चोलापुर पंडित सतीश चौबे के 51 वे शादी के सालगिरह के अवसर पर उनकी धर्मपत्नी स्वर्गीय उर्मिला चौबे की याद में उर्मिला मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा पंडित राम प्रवेश चौबे इंटर कॉलेज बाबतपुर नियार वाराणसी के क्लास एलकेजी से क्लास 5Th तक सैकड़ों बच्चों को निशुल्क ड्रेस वितरण किया गया
उक्त अवसर पर श्री चौबे ने कहा कि जब भी विद्यालय परिवार या समाज में किसी भी को किसी तरह की जरूरत पड़ेगी तो उर्मिला मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा निश्चित तौर पर उनकी मदद संस्था करती रहेगी
उक्त अवसर पर बच्चों के साथ उनके गार्जियन भी मौजूद रहे
प्रमुख रूप से प्राचार्य डॉ पीके दुबे, प्रिंसिपल अभिलाषा चौबे, दिलीप चौबे, संजय पांडे, मनीष चौबे, धनंजय चौबे, रिचा मिश्रा, बंदना सिंह, गणेश चौबे, अरुण पांडे, रिचा चौबे, उषा यादव, मुक्ति नारायण चौबे कविता सिंह इत्यादि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
