वाराणसी
अगले सप्ताह से शुरू होंगी कक्षाएं, अभ्यर्थी मुफ्त करेंगे जेईई व नीट की तैयारी
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत निःशुल्क कोचिंग के नए सत्र का संचालन अगले सप्ताह से शुरू होगा। इसमें नीच व जेईई की कक्षाएं चलेंगी। इसके लिए आनलाइन आवेदन भी शुरू हो गए हैं। अगले माह एक और केंद्र खुलने की उम्मीद है। इससे अभ्यर्थियों को सहूलियत होगी।
जिले में फिलहाल दो केंद्र संचालित हो रहे हैं। राजकीय संत रविदास आईएएस, पीसीएस संस्थान बड़ालालपुर और सारा नीट व जेईई होलापुर शामिल हैं। बड़ालालपुर में अभी दो कक्षाएं संचालित हो रही हैं। अगले सप्ताह से होलापुर में नया सत्र शुरू हो जाएगा।
समाज कल्याण अधिकारी जीआर प्रजापति ने बताया कि तीसरे केंद्र के काशी विद्यापीठ में स्थान चयन कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि कोचिंग क्लासेज में यूपीएससी के लिए 157 और नीट के लिए 80 विद्यार्थी हैं। सारनाथ डायट को चौथा केंद्र बनाने की तैयारी चल रही है। अगले माह यह केंद्र भी शुरू होने की उम्मीद है।
