वाराणसी
माप बाट अधिकारियों ने दुकानदारों के यहां मारा छापा
रिपोर्ट – प्रवीण कुमार सिंह
वाराणसी: लोहता थाना क्षेत्र के कोटवा में कोटवां के चौक बाजार में मांप बाप की टीम के अधिकारी ने दुकानदारों के यहां छापा मारा जिसमें कांटे में गड़बड़ी डबल काटा मिलने पर दो मोती गुप्ता अशरफ अली दुकानदारों का चालान काटा गया अधिकारियों को आते देख दुकानदार ने अपनी-अपनी शटर गिरा दिए जिससे बाजार में हड़कंप मच गया छापा मारने वाली टीम में शामिल अधिकारी आशीष उपाध्याय अभिषेक उपाध्याय राजेश रविशंकर बबलू खान आदि लोग शामिल थे।
Continue Reading
