वाराणसी
वाटर टैक्सी को लेकर माझी समाज की बैठक तीसरे दिन भी जारी
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी:गंगा में वाटर टैक्सी के संचालन के विरोध में मां गंगा निषादराज सेवा न्यास के बैनर तले दो दिन पहले गुरूवार को अपनी नावे बंद कर विरोध प्रदर्शन किया था,जिले के आला अधिकारी और एसीपी दशाश्वमेध अवधेश कुमार पांडेय के साथ वार्ता के बाद कहे जाने पर की पीएम आ रहे हैं, दो दिन के लिए अपनी नावो का संचालन चालू कर दे,दो दिन बाद इस पर विचार किया जाएगा तब जाकर माझी समाज के लोगों ने फिर से अपनी नौका संचालन चालू कर दिया। आज तीसरा दिन होने को है, नाही किसी आला अधिकारी का फोन आया ना ही कोई संदेश आया। तीसरे दिन भी जगा जगा बैठक कर अपने लोगों को समझाते हुए, माझी समाज के गणमान्य लोग,अगर सरकार और जिला शासन के लोग हम लोगों के बात को नहीं मानेंगे तो हम आगे चलकर इसी तरह बैठक कर विशाल रूप में वाराणसी के माझी समाज के लोग अपनी नाव को बंद कर सरकार के गलत रवैया का मुंहतोड़ जवाब माझी समाज देने का काम करेगा। जिसमें तमाम घाटों के आदि लोग एकजुट होकर अपनी बातों को रखते हुए।
