वाराणसी
जगद्गुरु शंकराचार्य श्री 1008 शंकर विजयेन्द्र सरस्वती स्वामी महाराज का काशी में चातुर्मास्य व्रत हुआ प्रारम्भ
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। आज पूज्य काची कामकोटिपीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य श्री 1008 शंकर विजयेन्द्र सरस्वती स्वामी- जी महाराज का काशी में चातुर्मास्य व्रत का प्रारम्भ हुआ।
पूर्व दिवस गुरुवार को श्री काशी विश्वनाथ एवं श्री काल भैरव का दर्शन-पूजन कर उनसे अनुमति प्राप्त कर आज शुक्रवार को हनुमानघाट स्थित श्री काञ्चीशंकरमठ में नित्य पूजा के बाद व्यासपूजा करके काशीस्थ विद्वानों एवं नागरिकों के समक्ष संकल्प कर स्वामीजी ने चातुर्मास्य- व्रत का ग्रहण किया। विद्वानों एवं नागरिकों ने चातुर्मास्य- व्रत के काल में सारी व्यवस्था करने की प्रार्थना स्वयं की।
स्वामी जी का चातुर्मास्य व्रत 7 जुलाई 2023 से 29 सितम्बर 2023 तक काशी में चलेगा। इसमें महात्रिपुरसुन्दरी सहित चन्द्रमौलीश्वर पूजा के साथ वेदपारायण, शास्त्रचर्चा सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा विद्या, कला, संस्कृति एवं धर्म की और प्रोत्साहित करने वाले विविध कार्यक्रम होंगे।
