वाराणसी
MGKVP में वाल्मीकि रामायण के उत्तर काण्ड विषय पर एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन
वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के मानविकी संकाय स्थित बापू कक्ष में “वाल्मीकि रामायण के उत्तर काण्ड” विषय पर एक दिवसीय व्याख्यान आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व वक्ता डॉ० चंद्रपाल शर्मा जी विख्यात कवि, पूर्व रीडर एवं विभागाध्यक्ष हिंदी विभाग, आर आर एस स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिलखुआ थे। डॉ० चंद्रपाल शर्मा जी, युवाओं के बेहद लोकप्रिय कवि कुमार विश्वास जी के पिता हैं। इनकी प्रसिद्ध प्रकाशित रचनाओं में ‘काव्यांग विवेचन और हिंदी साहित्य का इतिहास’, ‘गोस्वामी तुलसीदास व कवितावली’ विश्व प्रसिद्ध है। इन्होंने उक्त विषय पर तथा भारतीय लोक साहित्य व भारतीय इतिहास में फैली कई गलत जनश्रुतियों के बारे में अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉक्टर निशा सिंह के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विभाग की शिक्षिका डॉ० रीना चैटर्जी, डॉ० किरन सिंह, डॉ० आरती विश्वकर्मा तथा शोध छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शोध छात्रा आकांक्षा सिंहम एवं धन्यवाद ज्ञापन अविहर्षा सिंह द्वारा किया गया।
