वाराणसी
श्रावण मास में आने वाले दर्शनार्थियों के साथ मृदु एवं सहयोगात्मक व्यवहार करने के सम्बन्ध में विशेष कार्यशाला का आयोजन
वाराणसी: श्रावण मास में श्री काशी विश्वनाथ जी के दर्शन-पूजन व जलाभिषेक हेतु विगत वर्षों से अधिक संख्या में आने वाले दर्शनार्थियों के साथ मृदु एवं सहयोगात्मक व्यवहार करने के सम्बन्ध में परिसर के कॉरिडोर में स्थित त्रयम्बकेश्वर हॉल में रंजय रॉय, प्रधानाचार्य, दयावती मोदी अकादमी, वाराणसी (अध्यक्ष, वाराणसी सहोदय समिति) तथा सूर्यकान्त त्रिपाठी, पुलिस उपायुक्त, सुरक्षा एवं अभिसूचना एवं वीरेन्द्र कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त, सुरक्षा कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा 03 जुलाई को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर/ज्ञानवापी मस्जिद परिसर सुरक्षा ड्यूटी में ड्यूटीरत पाली द्वितीय एवं पाली तृतीय के पुलिस कर्मियों को समय 15.00 से 18.00 बजे तक एवं 04 जुलाई को पाली प्रथम के पुलिस कर्मियों को समय 23.00 से 05 जुलाई को 01.00 बजे तक साफ्ट स्किल एवं संयमित आचरण के दृष्टिगत व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि श्रावण मास में वाराणसी में अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन होता है। जिसके दृष्टिगत परिसर की अचूक सुरक्षा व्यवस्था, श्रद्धालुओं को सुगम एवं सुरक्षित दर्शन-पूजन तथा मृदु एवं सहयोगात्मक कुशल व्यवहार हेतु विशेष कार्यशाला का आयोजन निरन्तर किया जा रहा है।
उक्त कार्यशालाओं के आयोजित किये जाने से पुलिसकर्मियों के आचरण एवं कार्यकुशलता में अभूतपूर्व गुणात्मक सुधार परिलक्षित हुआ है। जिसके परिणाम स्वरुप जनवरी 2023 से जून 2023 तक अपने परिजनों से बिछड़े हुए लगभग 9100 दर्शनार्थियों को उनके परिजनों से मिलवाया गया, लगभग 1005 घायल / जरुरतमंद दर्शनार्थियों को सहायता प्रदान कर उपचार हेतु अस्पताल भेजवाया गया तथा 51 प्रकरणों में दर्शनार्थियों के खोये हुए कीमती सामान, आभूषण, मोबाइल फोन आदि सहित 3,38131 रुपये भी दर्शनार्थियों को सुपुर्द किया गया जिसकी दर्शनार्थियों एवं आम जनमानस द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।
