अपराध
आदमपुर पुलिस ने बाइक चोरी के अभियुक्त को किया गिरफ्तार
वाराणसी: अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्ररेट वाराणसी व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व प्रभारी निरीक्षक थाना आदमपुर अजीत कुमार वर्मा के नेतृत्व में 04जुलाई को उ0नि0 दयाशंकर यादव, उ0नि० सुबेदार यादव व फैण्टम 4 के कर्मचारीगण हे0का0 सुखनन्दन पाण्डेय व हे0का0 राजीव यादव द्वारा मुखबिर खास की सूचना के आधार पर भार्गव प्रेस वाली गली त्रिलोचन बाजार थाना आदमपुर कमिश्ररेट वाराणसी से अभियुक्त हर्ष पाण्डेय पुत्र प्रवेश पाण्डेय निवासी K13/ 15A जतनवर दूध कटरा काल भैरव थाना कोतवाली कमि. वाराणसी उम्र 20 वर्ष गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मु0अ0सं0 70/2023 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित मोटरसाइकिल यमहा चेचिस नम्बर ME1RG68210073111, रजिस्ट्रेशन नम्बर UP 65 ER 7151 जिसपर नम्बर प्लेट नहीं लगा है बरामद किया गया तथा मुकदमा उपरोक्त में धारा 41/411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी। गिरफ्तारी अभियुक्त व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना आदमपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
