अपराध
घर के दरवाजे के पास खड़ी मोटर साईकिल चोरी
रिपोर्ट – प्रवीण कुमार सिंह
वाराणसी: लोहता थाना क्षेत्र के कोटवां डिहवा के निवासी मोहम्मद अकरम रविवार की रात अपनी मोटर साइकिल हीरो होन्डा सुपर स्पेल्डर अपने घर के दरवाजे के पास खड़ी करके सोने चले गये सुबह जब नींद खुली तो देखा कि मेरी मोटरसाइकिल गायब थी इधर उधर चारों तरफ छानबीन करने के बाद नहीं मिली तो भुक्तभोगी ने तुरन्त कोटवां चौकी जाकर मोटरसाइकिल चोरी की तहरीर दिये पुलिस ने तहरीर लेकर मौके पर गये वहां सीसीटीवी फूटेज में बाईक चोरी करते अज्ञात युवक दिखाई दिया पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज के आधार छानबीन कर रही है। भुक्तभोगी ने बताया कि हमारी मोटर साइकिल हीरो होन्डा सुपर स्पलेंडर up 65BF 4668 है और गाड़ी कागज मोटर साइकिल में ही था।
Continue Reading
