वाराणसी
राजकीय संत रविदास आई०ए०एस० / पी०सी०एस० परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण संस्थान एवं मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत हुई ऑफलाइन / ऑनलाइन कक्षाओं से लाभान्वित चार छात्रों ने यूपीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में सफलता अर्जित की

सफल छात्रों में 3 संवासी छात्र तथा 01 छात्र मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना से लाभान्वित है
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय संत रविदास आई०ए०एस० / पी०सी०एस० परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण संस्थान एवं मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत हुई ऑफलाइन / ऑनलाइन कक्षाओं से लाभान्वित वर्ष 2023 की यूपीपीएससी प्रारम्भिक परीक्षा में कुल 04 छात्रों ने सफलता अर्जित की है। इसमें 03 अनुसूचित जाति / जनजाति के संवासी छात्र एवं 01 मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना से लाभान्वित छात्र है। सफल छात्रों में रवि कुमार (मु०अ०यो०) अनुक्रमांक 358973, अजित सरोज अनुक्रमांक 534180, करण कुमार कन्नौजिया अनुक्रमांक 152767, अविनाश कुमार अनुक्रमांक 000984 शामिल हैं।
Continue Reading