वाराणसी
जगदगुरू शंकराचार्य क़े काशी यात्रा को ऐतिहासिक बनाने क़े लिए शोभायात्रा आयोजन समिति क़ी हुई बैठक
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। काँची काम कोटी पीठ क़े जगदगुरू शंकराचार्य क़े काशी यात्रा को ऐतिहासिक बनाने क़ी तैयारी क़ो रूप देने क़े लिए शोभायात्रा आयोजन समिति क़ी एक़ बैठक में आन्नपूर्णा मंदिर क़े महंत परम शंकर पुरी महराज़,काशी विकास समिति क़े सचिव राजेंद्र दूबे, माहेश्वरी समाज से महेश चंद्र माहेश्वरी ,परम हनुमान भक्त सुमित सर्राफ़ चिंता मणि गणेश क़े मुख्य पुजारी,मौनी बाबा आश्रम,केदार मंदिर,तिलभांडेश्वर मंदिर,जंगमबाडी मठ, आंध्रा आश्रम ,बंग समाज , मराठी समाज क़े प्रतिनिधि, शहर क़े जाने माने उद्यमी जगदंबा तुलस्यान , विजय कपुरिया,धार्मिक गीत क़े राष्ट्रीय गायक राकेश तिवारी, रंग भूमि ग्रुप ओफ़ आर्ट्स क़े अनुराग मौर्या सहित ,शहर के दो दर्जन से ज़्यादा नामचीन मंदिर क़े मुख्य पुजारी ,काशी हिंदू विश्व विद्यालय के दर्जनो प्रोफ़ेसर सहित सामाजिक सांस्कृतिक संस्थाओं से जुड़े सैकड़ों लोगों ने भाग लिया॥- दिलीप सिंह सह संयोजक आयोजन समिति।
