अपराध
सारनाथ के श्रीनगर कॉलोनी में भी एक घर को चोरों ने बनाया निशाना
वाराणसी: सारनाथ,स्थानीय थाना अंतर्गत श्रीनगर कॉलोनी में भी एक घर को चोरों ने बनाया अपना निशाना। मिली जानकारी अनुसार श्रीनगर कॉलोनी के निवासी अवधेश त्रिपाठी के घर देर रात में किसी वक्त चोरों ने घर में घुसकर लगभग तीन से पांच हजार रुपए एवं कुछ कीमती साड़ियों एवं कुछ अन्य समानो को चुरा लिया। उन्होंने घटना की सूचना सारनाथ थाने में दे दिया हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा आसपास के लोगो से पूछताछ एवं आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। जिससे चोरी की घटना का खुलासा किया जा सके। इस तरीके से क्षेत्र में हो रही लगातार चोरियों से लोगों के मन में भय का वातावरण बना हुआ है। इस संबंध में क्षेत्रीय कुछ लोगों का कहना है कि इस तरीके से लगातार हो रही चोरियों से भयमुक्त, एवं सुदृढ़ कानून व्यवस्था का स्लोगन गलत साबित हो रहा है
