अपराध
सारनाथ स्थित श्रेयांसनाथ दिगंबर जैन मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना, दानपात्र तोड़ चुरा ले गए रुपए
वाराणसी: सारनाथ, स्थानीय थाना अंतर्गत रिंग रोड सिंहपुर में स्थित श्रेयांसनाथ दिगंबर जैन मंदिर को देर रात्रि चोरों ने बनाया निशाना, मंदिर में रखा दानपात्र तोड़ कर इसमें रखे सारे रुपए चुरा ले गए। इस घटना की जानकारी सुबह 6:00 बजे उस समय हुई जब मंदिर के पुजारी बालचंद जैन ने ताला खोला तो देखा कि दानपात्र खुला हुआ है। और उसमें रखे हुए सारे पैसे गायब है।

मंदिर के पुजारी के पुत्र दिलीप जैन ने बताया कि मंदिर के अंदर रखे भगवान की अष्टधातु की 4 मूर्तियां इसमें दो 11 इंच और दो 7 इंच की थी, वह भी गायब हो गई हैं। इस घटना से क्षेत्रीय नागरिकों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।उन्होंने इस घटना की सूचना संबंधित थाने में दे दी है। गौरतलब हो सारनाथ क्षेत्र में दो हफ्तों के अंदर दो चोरियां इसके पूर्व भी हो चुकी है। पुलिस ने इन घटनाओं का पर्दाफाश करने में अभी तक नाकाम है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सारनाथ सर्किल के असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर राजकुमार सिंह ने छानबीन कर कहां की बहुत जल्दी ही इन चोरियों का पर्दाफाश होगा। मौके पर डॉग स्क्वायड भी बुलाया गया है।
