वाराणसी
वाराणसी इंडेन मंडल कार्यालय ने वितरक सम्मेलन का किया आयोजन
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। वाराणसी इंडेन मंडल कार्यालय ने वाराणसी में डिस्ट्रीब्यूटर्स कन्वेंशन 2023-24 का आयोजन किया है, जिसमें मुख्य अतिथि संजीव कक्कड़, कार्यकारी निदेशक और राज्य प्रमुख , उत्तर प्रदेश राज्य कार्यालय द्वारा इंडियन ऑयल के गाने और एनएफआर स्टालों के उद्घाटन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। उसके बाद, मुख्य अतिथि संजीव कक्कड ने दीप प्रज्ज्वलन समारोह का नेतृत्व किया, उनके साथ राजेश सिंह, कृष्ण मोहन ठाकुर, एम एन मधन, विकास सहदेव, कुमार अग्रवाल मौजूद थे । विकास सहदेव ने सभा को संबोधित किया और उन्होंने राज्य कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों और बॉटलिंग प्लांट के अधिकारियों के समर्थन के लिए धन्यवाद दिया l कृष्ण मोहन ठाकुर ने वितरको के कार्यो की सराहना की और ग्राहकों की सुरक्षा के लिए सभी वितरको से LPG इंडेन सुरक्षा पाइप को बदलने के लिए मुहिम चलाने का अनुरोध किया । संजीव ने सभी वितरकों को सुरक्षा की ध्यान मे रखते हुये रिफिल डिलीवरी के दौरान हमारे ग्राहकों की रसोई का भी निरीक्षण करने की सलाह दी थी। उन्होने यह भी बताया कि ग्राहक रीफ़िल लेते समय सिलिंडर की तौल डेलीवेरी मैन से अवश्य कराये । अंत में, कार्यक्रम केक कटिंग और अनूप चंद्र गुप्ता द्वारा धन्यबाद प्रस्ताव से समाप्त हो गया । वितरक सम्मेलन में 7 जिलों से आए लगभग 200 वितरकों ने भाग लिया
प्रमुख रूप से हिमांशु द्विवेदी, हर्षद जी, अजय, सुजीत राय, मनीष चौबे, राहुल पाठक, सैयद अब्बास हैदर, विजय बहादुर सिंह, सुमन सिंह, इति सिंह धर्मवीर सोनकर अरविंद सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहे ।
