वाराणसी
हाई बोल्टेज से काफी घरेलू उपकरण जले
रिपोर्ट – प्रवीण कुमार सिंह
लोहता। थाना क्षेत्र के.सुरही गांव के मौर्या बस्ती में मंगलवार को पचासों घरों में हाईबोल्टेज करेंट दौड गया। जिसके कारण लाखों रुपये के घरेलू सामान जल गये।
मंगलवार की सुबह हाईटेंशन का तार टूटकर दूसरे तार पर गिर गया। जिसके कारण घरों म़े जा रही बिजली में हाईबोल्टेज दौड गया। जिससे पंखा, कूलर फ्रीज, टीवी सहित क ई घरेलू उपकरण जल गये और कुछ लोगों को हल्के करेंट के झटके भी लगे। कुछ देर के लिए गांव में अफरातफरी मच ग ई थी।गांव के लोगों ने पावर हाउस पर फोन करके बिजली की सप्लाई बंद कराई। सुबह छह बजे से दस बजे तक चार घंटे सप्लाई बंद रही। तार जोडा गया तो सप्लाई चालू हुई। बिजली कर्मियों ने बताया की गर्मी और ओवर लोड की वजह से तार टूट रहा है।
Continue Reading
