वाराणसी
करें योग रहे निरोग – डॉक्टर रुद्रेश्वर त्रिपाठी
रिपोर्ट – प्रवीण कुमार
वाराणसी: लोहता थाना क्षेत्र के कोटवां दुर्गा माता मंदिर प्रांगण में मंगलवार को राज्यकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह के रूप में मनाया गया योग प्रशिक्षक इंदल प्रसाद के देखरेख में योग कराया गया जिसने गांव के गणमान्य लोग एव बच्चे योग् भाग लिए योग से हमेशा निरोग रहने के लिए डॉक्टर रुद्रेश्वर त्रिपाठी ने बताया रोज सुबह प्रातः उठते ही योग व्यायाम करना चाहिए जिससे आप सदा निरोग रहेंगे। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रदेशों त्रिपाठी शिव प्रसाद कुशल प्रताप जयसवाल फार्मासिस्ट सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी दिव्या भारती रानी राय जय प्रकाश श्रीवास्तव पूर्व प्रधानाचार्य गंगापुर इंटरमीडिएट कॉलेज हरिराम सिंह प्रदीप सिंह अनुज सिंह राजू सिंह धर्मेंद्र अवध बिहारी आदि लोग उपस्थित रहे|
