अपराध
कैण्ट पुलिस टीम द्वारा शातिर वाहन चोर गिरफ्तार
वाराणसी: अपराधों की रोकथाम चोरी/लूट की घटनाओं के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैन्ट के नेतृत्व में थाना कैण्ट पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-0278 /2023 धारा 379/411 भा0द0वि० से संबंधित वांछित अभियुक्तगण पप्पू शाह पुत्र मो० इकराम शाह निवासी ग्राम सथपोखरी पोस्ट अलीनगर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली व मो० कैफ पुत्र मुमताज अहमद निवासी ग्राम सथपोखरी पोस्ट अलीनगर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली को आज पुराने वरुणा पुल के नीचे के रास्ते से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त मे चोरी गयी 01 मोटरसाइकिल को बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कैण्ट पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
