Connect with us

अपराध

आदमपुर पुलिस द्वारा मोबाइल चोरी के एक अभियुक्त व दो बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार

Published

on

वाराणसी। अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी महोदय निर्देशन व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली के नेतृत्व में थाना आदमपुर पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर अभियुक्त । शिवम सेठ पुत्र अनिल सेठ निवासी मुक्ति मिशन हस्पिटल के पीछे थाना सारनाथ जनपद वाराणसी उम्र 21 वर्ष, व दो बाल अपचारी को चन्दन शाहिद मजार के पास वरुणा पुल से गिरफ्तार किया गया। जिनके – कब्जे से 8 मोबाइल फोन क्रमश वीवो कम्पनी नीले व काले रंग का, सैमसंग कम्पनी का काले रंग का, ओप्पो कम्पनी सुनहरे रंग का, सैमसंग कम्पनी का आसमानी रंग का, इन्फिनिक्स कंपनी का आसमानी रंग का, बीवो कंपनी का नीला चमकीला रंग का, आई टेल कम्पनी का नीले रंग का, रेडमी कंपनी का आसमानी रंग का व लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एच0एफ) डीलक्स काले लाल रंग की नम्बर UP65EE8835 बरामद किया गया। बरामद मोटरसाइकल एचएफ) डीलक्स रजि0नं0 UP65EE8835 उपरोक्त को आनलाइन सीज अन्तर्गत एमबीएक्ट में किया गया। बरामद वीवो कंपनी का नीला चमकीला रंग का IMEI 868821052071057/ 868821052071040 के सम्बन्ध में पूर्व में थाना आदमपुर पर मु0अ0सं0 62/2023 धारा 392 IPC पंजीकृत है तथा अन्य बरामद मोबाइल फोनो के सम्बन्ध में थाना आदमपुर कमिश्नरेट वाराणसी पर मु0अ0सं0 63/2023 धारा 411/413 IPC पंजीकृत कर आवश्यक विधिक
कार्यवाही की जा रही है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page