वाराणसी
प्रदेश सरकार समाज के सबसे कमजोर वर्गों के सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान के लिए कृत संकल्पित है-अनिल राजभर
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के लाभ वितरण एवं जागरूकता सम्मेलन
विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत कुल 498 निर्माण श्रमिको को रू0 2,67,53,100/- का हितलाभ वितरित
कन्या विवाह योजना के 378, मृत्यु एवं दिव्यांगता के 23, अन्तयेष्टि सहायता योजना के 13,
मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना के 23, मेधावी छात्र पुरस्कार योजना के 04,
संत रविदास शिक्षा प्रोत्साहन योजना के 59 पात्र निर्माण श्रमिको को हितलाभ वितरित
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के श्रम सेवायोजन एवं समन्वय विभाग मंत्री अनिल राजभर ने शुक्रवार को विद्या बिहार इण्टर कालेज, सलारपुर, रसूलगढ में आयोजित उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के लाभ वितरण एवं जागरूकता सम्मेलन में पंजीकृत 498 निर्माण श्रमिकों को हितलाभ वितरण कार्यक्रम के अन्तर्गत लाभान्वित कराते हुए प्रमाण पत्र वितरित किया।
मंत्री अनिल राजभर ने बोर्ड द्वारा संचालित कन्या विवाह योजना के अन्तर्गत 378, मृत्यु एवं दिव्यांगता के अन्तर्गत 23 अन्तयेष्टि सहायता योजना के अन्तर्गत 13 मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना के अन्तर्गत 23 मेधावी छात्र पुरस्कार योजना के अन्तर्गत 04 तथा संत रविदास शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत 59 पात्र निर्माण श्रमिको को हितलाभ का वितरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत कुल 498 निर्माण श्रमिको को रू0 2,67,53,100/- का हितलाभ वितरण किया।
इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री अनिल राजभर ने बोर्ड की कल्याणकारी
योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रदेश सरकार समाज के सबसे कमजोर वर्गों के सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने लोगों का आह्वाहन किया कि ऐसे प्रत्येक निर्माण श्रमिक जो भवन एवं अन्य सन्निर्माण कार्य में संलग्न है, अनिवार्य रूप से बोर्ड में अपना पंजीकरण कराये। जिससे कि उन्हें बोर्ड की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराया जा सके।
कार्यक्रम का आरम्भ राजेश कुमार उप श्रमायुक्त वाराणसी क्षेत्र वाराणसी ने मंत्री का स्वागत किया।धन्यवाद ज्ञापन देवब्रत यादव सहायक श्रमायुक्त एवं कार्यक्रम का संचालन राजीव कुमार सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान श्रम विभाग के समस्त श्रम प्रवर्तन अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
