वाराणसी
प्रजापति हितकारिणी सभा संरक्षक मंडल व नवनिर्वाचित प्रबंध समिति की हुई बैठक
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: मैदागिन वाराणसी स्थित प्रजापति धर्मशाला में प्रजापति (कुं) हितकारिणी सभा, सी. 20/4 प्रजापति बाग, नई पोखरी, वाराणसी के संरक्षक मंडल व नवनिर्वाचित प्रबंध समिति की अति आवश्यक संयुक्त बैठक आहूत हुई। बैठक की अध्यक्षता संरक्षक गुलाब प्रसाद के द्वारा की गई। बैठक में अध्यक्ष महोदय ने सभा को संबोधित करते हुए अवगत कराया कि 11 जून 2023 को सुबह 11:00 बजे स्थान प्रजापति (कुं) हितकारिणी सभा, वाराणसी में “शपथ ग्रहण कार्यक्रम” का आयोजन पूर्व बैठक में तय हुआ था। परन्तु परमिशन बाबत प्रार्थना पत्र के अवलोकन के प्रकाश में प्रशासनिक अधिकारी गणों से यह जानकारी प्राप्त हुआ कि वाराणसी शहर में अंतरराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम जी 20 सम्मेलन 11, 12, 13 जून 2023 को होना तय है। जिसमें जिले की समस्त पुलिस एवं प्रशासनिक व्यवस्था उस कार्यक्रम में व्यस्त रहेगी। इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए उप मंत्री पवन कुमार ने सभा के समक्ष उक्त कार्यक्रम का दिनांक आगे बढ़ाकर दिनांक 18 जून 2023 को कराने हेतु प्रस्तावित किया, जिसका अध्यक्ष की अनुमति से आज की सभा में सर्वसम्मति से पारित किया गया कि संस्था का “शपथ ग्रहण कार्यक्रम” 18 जून 2023 को समय सुबह 11:00 स्थान : प्रजापति (कुं) हितकारिणी सभा, सी. 20/4 प्रजापति बाग, नई पोखरी, वाराणसी प्रांगण में अब होगा। जो सर्वसम्मति से पारित किया गया “शपथ ग्रहण कार्यक्रम” के मुख्य अतिथि के रूप में अशोक तिवारी “महापौर” वाराणसी व विशिष्ट अतिथि अंबरीष सिंह भोला “सदस्य” वाराणसी विकास प्राधिकरण को आमंत्रित किया गया है।
