वाराणसी
अदालत के फैसले से हूं संतुष्ट – विकास सिंह
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
फैसले के बाद वादी मुकदमा पूर्व विधायक अजय राय के अधिवक्ता विकास सिंह ने कहा कि मैं अदालत के फैसले से पूरी तरह संतुष्ट हूं। उन्होंने कहा की यदि अभियुक्त मुख्तार अंसारी इस आदेश के खिलाफ उच्च न्यायालय में अपील करते है तो वहां भी वादी मुकदमा अजय राय द्वारा अधिवक्ता नियुक्त कर अपील का विरोध किया जाएगा। जिससे उनकी सजा में कोई रियायत न मिल सके। साथ ही उन्होंने कहा कि इस फैसले के बाद अजय राय व उनके परिवार को पुलिस प्रसाशन द्वारा पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करानी चाहिए। एक शातिर अपराधी के खिलाफ जिस तरह से उन्होंने निर्भीक होकर पैरवी की है, वह अत्यंत सराहनीय है। इस फैसले के बाद उनकी सुरक्षा अहम है। प्रसाशन को उनके सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए।
Continue Reading
