Connect with us

वाराणसी

सिविल डिफेंस द्वारा अग्निशमन जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन संपन्न

Published

on

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। नागरिक सुरक्षा वाराणसी के तत्वाधान में हथुआ मार्केट ,चेतगंज के प्रांगण में नागरिक सुरक्षा प्रखंड चेतगंज द्वारा आयोजित अग्निशमन जन जागरूकता माह के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें समस्त व्यापारियों को विद्युत शार्ट सर्किट, एलपीजी गैस सिलेंडर के रिसाव से बचाव, आग बुझाने के रासायनिक उपकरणों का व्यवहारिक प्रयोग एवं समस्त कर्मचारियों द्वारा संचालन की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में इरफानुल होता सहायक उपनियंत्रक द्वारा आग से बचाव की जानकारी प्रदान की गई, उपनियंत्रक नागरिक सुरक्षा वाराणसी नीरज मिश्रा द्वारा उपस्थित व्यवसायियों को अवगत कराया गया कि आग से बचाव हेतु अपने प्रतिष्ठान एवं संस्थान में केमिकल फायर एक्सटिंग्विशर अवश्य रखें एवं उसका प्रयोग समस्त कर्मचारियों को बताएं, स्थानीय मिस्त्री को बुलाकर वायरिंग की नियमित जांच कराएं, कार्यक्रम की महत्ता एवं धन्यवाद ज्ञापन डिवीजनल वार्डन मंगला प्रसाद गुप्ता द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा नीरज मिश्रा, सहायक उप नियंत्रक इरफानुल होदा, विवेक कुमार, मंगला प्रसाद, डॉक्टर सरिता त्रिपाठी, राजेश यादव, अशरफ अली, मुन्नालाल, शिवकुमार, राजेश निगम, प्रेम मिश्रा महानगर उद्योग व्यापार समिति, अशोक चौरसिया एलपीजी एसोसिएशन, सत्य प्रकाश राय हथुआ मार्केट व्यावसायिक संघ, शैलेश मिश्रा फेडरेशन ऑफ इंडिया, रविंद्र जयसवाल सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक एवं व्यवसायी उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page