वाराणसी
स्कूटी और बाईक आमने सामने टक्कर से स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल
रिपोर्ट – प्रवीण कुमार सिंह
वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र के केराकतपुर में स्कूटी और बाईक आमने सामने टक्कर से स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची घायल को ट्रामां सेन्टर भेजे। बताया जाता है कि मंगलपुर गांव के निवासी सुनील कुमार 28 वर्ष जो किसी हास्पिटल में काम करते हैं रोज के भाती सुनील अपनी स्कूटी से रविवार की देर रात हास्पिटल से घर के लिए निकले केराकतपुर पहुंचते ही भदोही के तरह से तेज रफ्तार से आ रही बाईक स्कूटी में जा भिडी स्कूटी सवार सुनील गंभीर रूप से घायल हो गये सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची घायल को ट्रामां सेन्टर भेजवाया।
Continue Reading
