वाराणसी
बदबूदार पानी आने पर छात्रों ने किया हंगामा
रिपोर्ट – प्रवीण कुमार सिंह
लोहता। थाना क्षेत्र के अलावल मुहल्ले के फैजूलउलूम मदरसे में क ई दिनों से पीने का पानी बदबूदार आ रहा था। जिसकी शिकायत छात्रों ने स्कूल के अध्यापकों से.किया जब उनकी सुनवाई नहीं हुई तो ।वह सोमवार को मदरसे में हंगामा करने लगे। अध्यापकों ने किसी तरह से छात्रों को.समझाबुझाकर मामला शांत कराया। मदरसे के प्रबंधक निसार अमहद ने बताया की पानी के टंकी की सफाई हमेशा होती रहती है। पीने का पानी साफ आ रहा है। कुछ लडके अनावश्यक मदरसे का माहौल खराब करना चाहते.है। जिनके खिलाफ प्रबंधन कार्यवाही करेगी।
Continue Reading
