वाराणसी
तीन दिवसीय सतगुरु कबीर प्राकट्य महोत्सव कार्यक्रम का हुआ समापन
वाराणसी। प्राचीन सतगुरु कबीर प्राकट्य स्थली लहरतारा में आयोजित महोत्सव के तीसरे दिन समापन कार्यक्रम में महन्त गोविंद दास शास्त्री ने कबीर साहेब के विचार रखते हुए कहा कि कबीर की वाणी हमें इस जीवन के जन्म मरण के भवसागर से पार लगा सकते हैं कबीर साहेब की वाणी इतना सरल है कि कोई भी व्यक्ति समझ सकता । बनारस गर्ल्स कॉलेज के प्रबंधक रवि योगाचार्य आनंद करण जल पर कार्य कर रहे हैं शैलेस बरनवाल महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से राम गोपाल प्रबंधक दिनेश दास ने कार्यक्रम के समापन पर धन्यवाद ज्ञापन किया ।

बाहर से आए हुए भजन मंडली कबीर भजन की प्रस्तुति किए जम्मू से आए भगत ने कबीर साहेब की वाणी को का गुणगान किया और सुबह-सुबह योग प्रणाम पर परिचर्चा हुआ इस प्रकार प्राकट्य महोत्सव कार्यक्रम का समापन हुआ।
Continue Reading
