Connect with us

अपराध

भगतुआ बाजार में हुई युवक की हत्या की घटना का थाना चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा 24 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण

Published

on

अभियुक्तगण मनीष उपाध्याय व पंकज उपाध्याय गिरफ्तार

घटना में प्रयुक्त मो.सा. व आलाकत्ल बरामद

वाराणसी: हत्या, लूट, चोरी, नकबजनी आदि घटनाओं के अनावरण एवं वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में व सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में थाना चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा इलेक्ट्रानिक व धरातलीय सर्विलांस की सहायता से भगतुआ में युवक की हत्या कर फरार अभियुक्तगण मनीष उपाध्याय पुत्र अनिल उपाध्याय निवासी ग्राम फुलवरिया थाना बलुआ जनपद चंदौली, पंकज उपाध्याय पुत्र गंगाधर उपाध्याय निवासी ग्राम ग्राम फुलवरिया थाना बलुआ जनपद चंदौली को 24 घण्टे के भीतर सरसौल बैरियर के आगे थाना चौबेपुर वाराणसी से आज घटना में प्रयुक्त हीरो सुपर स्प्लेन्डर मोटरसाइकिल UP67 AA4704 के साथ गिरफ्तार करते हुए घटना का सफल अनावरण किया गया तथा अभियुक्तगण की निशांदेही पर आलाकत्ल ईंट का टुकड़ा बरामद किया गया।

30 मई को चौबेपुर थाना क्षेत्र के भगतुआ बाजार में युवक मुक्तिनाथ तिवारी को अपराह्न करीब 4.00 बजे शराब की दुकान के पास मो.सा. सवार दो अज्ञात युवक मारपीट कर हत्या कर फरार हो गये जिस सम्बन्ध में मृतक के पिता भोला नाथ तिवारी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना चौबेपुर में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्र.नि. राजीव सिंह द्वारा सम्पादित की जा रही है।

पूछताछ करने पर अभियुक्त मनीष ने बताया कि हमलोग 30 मई को अपराह्न लगभग 4 बजे हम लोग भगतुआ बाजार में स्थित शराब की दुकान पर शराब लेने के लिये गये थे, जहाँ मृतक युवक भी शराब लेने के लिये आया था। शराब के ठेके पर ही हम लोगों में आपस में शराब खरीदने को लेकर विवाद हो गया था और हम लोग आपस में झगड़ा करते हुए शराब के ठेके के बाहर आ गये तथा उक्त मृतक युवक ने मुझे थप्पड़ मार दिया जिससे गुस्से में मैने नीम के पेड़ के पास पड़े ईंट के टुकड़े को उठाकर उसके सिर पर मार दिया उसके सिर से खून बहने लगा और हम लोग भाग गये बाद में जब पता चला कि उसकी मृत्यु हो गयी है तो हम लोग इधर उधर लुक छिप कर रह रहे थे और आज पकड़े गये।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page