अपराध
चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण, तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
वाराणसी: चोरी / लूट की घटनाओं के सफल अनावरण एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में थाना चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों वाहनों की चेकिंग के दौरान मढ़नी महासीपुर थाना चौबेपुर से मु0अ0सं0-200/2023 धारा 379/411/413/419/420/ 467/468/471 भा0द0वि0 थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण मनीष राय पुत्र रामजीत राय निवासी ग्राम कोची थाना चौबेपुर वाराणसी, दिलीप राजभर पुत्र विरेन्द्र राजभर निवासी ग्राम कोची थाना चौबेपुर वाराणसी व आदर्श यादव पुत्र लक्ष्मण यादव निवासी ग्राम कोची थाना चौबेपुर वाराणसी को चोरी की बाइक के साथ हिरासत पुलिस में लिया गया। अभियुक्तगण की निशानदेही पर अन्य 03 मोटर साइकिल दैत्राबीर बाबा मन्दिर के पश्चिम में झाडियों से बरामद किया गया। अभियुक्तगण के पास से कुल 04 चोरी की मोटरसाइकिलों की बरामदगी की गयी। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ पर अभियुक्तगण ने बताया कि हम तीनों एक ही गांव के रहने वाले आपस में मित्र हैं। हम तीनों का साथी संजीत यादव पुत्र सुभाष यादव निवासी पाण्डेयपुर थाना बड़ागांव वाराणसी का है, वह भी हम लोगों के साथ चोरी करता है। हमलोग शादी, बारात एवं समारोह में मौका तलाश कर वाहन चोरी करते हैं। हम लोग जगह-जगह से मोटरसाइकिलों की चोरी करते हैं तथा चोरी करने के बाद मोटर साइकिल बेचकर बिक्री का पैसा आपस में बराबर-बराबर बाँट लेते है। सजीत यादव चोरी की मोटर साइकिलों का कागजात फर्जी तैयार कर लेता है तथा इन्जन नम्बर व चेसिस नम्बर बदल देता है कि कोई अपनी गाड़ी पहचान न सके।
